Criminal Justice Season 3 Review पंकज त्रिपाठी ले गये मजा, माधव मिश्रा हो गए फुस्स

Movie Review – वेब सीरीज रिव्यू
कलाकार- पंकज त्रिपाठी , श्वेता बसु प्रसाद , पूरब कोहली , स्वास्तिका मुखर्जी , गौरव गेरा , आदित्य गुप्ता और देशना दुगड आदि
लेखक-बिजेश जयराजन
निर्देशक-रोहन सिप्पी
निर्माता-अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज
ओटीटी:-डिज्नी+ हॉटस्टार
रेटिंग- 3/5

ओटीटी का युग है। हर किसी ने घर पर बैठे स्मार्ट टीवी पर अपने समय में अपनी पसंदीदा ओटीटी वेब श्रृंखला और फिल्म का मनोरंजन किया। बड़ी फिल्मों ने एक -एक करके धराशायी हो रही हैं। ऐसें में OTT DISNEY HOTSTAR पर हालिया रिलीज हुई CRIMINL JUSTICE अधुरा सच ने मनोरंजन को के समय को कटवाने में मदद करता है हालाँकि पंकज त्रिपाठी का जादू भी उतरा सा लग रहा है किन्तु अधुरा सच वाली WEB SERIES अपनी कहानी के चलते वो छाप नही छोड़ पायी जितनी आशा की जा रही थी |
रोल प्ले –
इस बार सब कुछ पंकज त्रिपाठी के भरोसे है ,क्योकि दो सीजन तक मामला विक्रांत मैसी और कीर्ति कुल्हारी ने किसी तरह मामला संभाला था लेकिन इस बार मुख्य भूमिका हीरो माधव मिश्रा की थी किन्तु उतना खाश कर नही पाए |
देखना चाहिए या नही ?
पंकज त्रिपाठी की चुटली अदाओ के आप फेन है तो आपको जरुर देखना चाइये बाकि सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक ठाक है रोहन सिप्पी के निर्देशन में कल्ट वाली बात नहीं रही है।